Tuesday, September 13, 2016

POSTED INहिंदी कविता -समाचार आधारित

मेरे मंदिरों में – कविता 

20150215_142406-1-1

मेरे मंदिरों में भी तुम सब

करते हो मोल -तोल.

कभी पुजारी और कभी भक्त बन कर.

बड़े पक्के हो ,

व्यापर करने में.

लेकिन क्या जानते हो ,

अपना अनमोल मोल ?

जो बिना किसी मोल -भाव

मैंने तुम्हें दिया ?


No comments:

Post a Comment