हाजी अली दरगाह #Hajiali
Haji Ali Dargah (shrine built over the grave of a revered religious figure, often a Sufi saint or dervish) ban is illegal, let women enter Haji Ali sanctum, says Bombay HC. still some voices of protest are there.
हाजी अली दरगाह के भीतरी भाग तक महिलाओं को जाने की इजाज़त मिल गई है.बॉम्बे हाइकोर्ट ने 2012 से महिलाओं के जाने पर लगी पाबंदी को असंवैधानिक बताते हुए हटा लिया है। पर कुछ नापसंदगी के बयान आ रहे हैं।
यह विचार कुछ अनोखा है,
वह सिर्फ जन्म दे सकती है।
मृत्यु के समय शामिल होने के अधिकार,
का निर्णय कोई अौर लेगा।
यह समस्या धर्म का नही
समाज का है।
जो उन्हें चाँद पर तो भेजता हैं
पर…………….
ऊपर वाला भी सोंचता होगा,
No comments:
Post a Comment