कपूर और उसकी खुशबू से हम सब परिचित हैं. यह हमारे पूजा पाठ में प्रतिदिन काम आता हैं. हमारे प्राचीन धर्म से जुटी वस्तुएँ अक्सर कुछ न कुछ महत्व रखती हैं.
कपूर पूजा के अतिरिक्त भी अनेक काम में लाया जा सकता हैं –
1 कपूर की 4-5 टिकिया अलमारियों , ड्रौर और कबर्ड के हर खाने में रख देने से यह फ्रेशनर का काम करता हैं. अलमारी खोलने पर इसकी भीनी – भीनी खुशबू ताजगी का एहसास कराती हैं. यह बरसात में सीलन के महक को हटाता हैं.
2 किसी कप या कटोरी में पानी में 10-15 कपूर डाल कर रखने से मक्खियों और लाही ( छोटी मक्खियों जैसे कीडे ) से छुटकारा मिलता हैं.
3. पोछे के पानी में 2-4 कपूर की टिकिया चूर कर डालने से कीडे और मक्खियों में कमी आती हैं. यह भी मान्यता हैं , इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं.
ये आजमाये , परखे और लाभदायक नुस्खे हैं.
लाभदायक जानकारी।
ReplyDelete